Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

रिपोर्ट विजय कुमार

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत 25 मई को जनपद में होने वाले मतदान में अधिक से अधिक लोगो को मतदान करने के प्रति जागरूक करने हेतु जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को विकास भवन से म्योहॉल चौराहें तक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं अन्य लोगो के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी।

Prayagraj News :मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप श्री गौरव कुमार ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में 25 मई को घरो से निकल कर सभी लोगो को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ एवं मजबूत लोकतंत्र के लिए सबका मतदान करना जरूरी है।

Prayagraj News :मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

इस महापर्व में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए सहभागी बनें। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती पूजा मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री पी0एन0 सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री दिनेश सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री भोलानाथ कनौजिया, राज्य संदर्भ दाता डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगणों के अलावा काफी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स