Breaking Newsउतरप्रदेश

प्रयागराज न्यूज़ :ब्लाकों पर कैम्प लगाकर सरकार द्वारा संचालित पेंशन योजनाओं से पात्र लोगो को करें आच्छादित-मा0 सांसद, प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी

रिपोर्ट विजय कुमार

माननीय सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सोमवार को संगम सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में मा0 सांसद श्रीमती केशरी देवी पटेल(सह अध्यक्ष) एवं भदोही सांसद श्री रमेश चन्द्र बिंद उपस्थित रहे। मा0 सांसदगणों द्वारा दिशा की पिछली बैठकों के एजेण्डों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए प्रकरणों पर की गयी कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया। मनरेगा के कार्यों की समीक्षा करते हुए मा0 सांसद ने कहा कि जाॅब कार्डों में आ रही शिकायतों की जांच कराकर शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। मा0 सांसद भदोही द्वारा टी0ए0 हण्डिया की शिकायत किये जाने पर जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने निर्देश दिये कि सभी अधिकारीगण यह सुनिश्चित कर ले कि कोई भी कर्मचारी अपने ब्लाक या गांव में नहीं रहेगा, उसका स्थानांतरण सुनिश्चित करा लिया जाये। कौशल विकास की जमीन पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर मा0 अध्यक्षा ने जानकारी ली, जिसपर जिलाधिकारी ने एसडीएम सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को तलब किया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए मा0 अध्यक्षा ने चल रहे निर्माण कार्यों को कब तक पूर्ण करा लिया जायेगा, के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सम्बंधित अधिकारी से संसदीय क्षेत्र या विधान सभावार बन रही सड़कों की सूची उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। अधिशाषी अभियंता प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के द्वारा मा0 अध्यक्षा जी को बताया गया कि दिसम्बर माह तक चल रहे निर्माण कार्यों को पूरा करा लिया जायेगा, इसमें नई सूची में शामिल सड़कें भी शामिल है। मा0 सांसदगणों ने समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि ब्लाकों पर कैम्प लगाकर पात्र लाभार्थियों को सरकार द्वारा संचालित पेंशन योजना से आच्छादित किया जाये। इसी क्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा करते हुए जानकारी ली कि लक्ष्य के सापेक्ष कितने आवासों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिस पर पीओ डूडा ने बताया कि दिसम्बर माह तक निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कार्य को पूरा कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने आवास की सूची सभी मा0 जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने विधान सभावार उसको अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है तथा अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा सभी मा0 जनप्रतिनिधिगणों को उपलब्ध कराया जायेगा। इसी क्रम में मा0 सांसदगणों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की भी समीक्षा की गयी। मा0 सांसदगणों द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ज्योति योजना की समीक्षा की गयी। मा0 विधायक फाफामऊ श्री विक्रमाजीत मौर्य ने बिजली बिलों में आ रही शिकायतों के बारे में कहा। इसी तरह मा0 विधायक कोरांव के द्वारा बिजली के ट्रांसफार्मर तथा गलत बिल जनरेट की शिकायत की गयी, जिसपर जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को मंगलवार को सुबह सभी सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिये है। सौभाग्य योजना फेज-1 के अन्तर्गत कराये गये कार्यों की सूची सभी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए मा0 समिति के द्वारा वैक्सीनेशन की स्थिति, आॅक्सीजन प्लांट तथा डेंगू की स्थिति के बारे में जानकारी ली, जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि वैक्सीनेशन का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर डेंगू के मरीजों के लिए बेड, दवा की उपलब्धता सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा ली गयी है। आयुष्मान कार्ड की समीक्षा करते हुए मा0 सांसद फूलपुर ने कहा कि अभियान चलाकर अधिक से अधिक पात्र लोगो का गोल्डेन कार्ड बनाकर उनको योजना से आच्छादित करायें। मा0 सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि सभी सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 पर अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाये। मा0 सांसद ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में चोरी की घटना संज्ञान में आयी है, इस पर की गयी कार्रवाई के बारे में जानकारी ली, जिसपर जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक 15 दिनों पर सारे एबीएसए के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करें कि जहां पर भी चोरी की घटनाएं सामने आ रही है, वहां प्राथमिकी दर्ज कराकर सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर मा0 विधायक मेजा श्रीमती नीलम करवरिया, मा0 विधायक फाफामऊ श्री विक्रमाजीत मौर्य, मा0 विधायक कोरांव श्री राजमणि कोल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों के अलावा जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, नगर आयुक्त श्री रवि रंजन, मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, परियोजना निदेशक श्री के0के0 सिंह सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स