Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :भुर्जी समाज के कारीगर निःशुल्क पाॅंपकार्न मेंकिग मशीन/टूलकिट्स प्राप्त करने हेतु 20 जुलाई तक करें आवेदन

रिपोर्ट विजय कुमार

मा0 मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता कार्यक्रम के अन्तर्गत उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा पापकार्न मेंकिग मशीनों के वितरण हेतु वित्तीय वर्ष-2023-24 में जनपद के लिये 10 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जनपद में कार्यरत ग्रामीण क्षेत्रों में पापकार्न बनाने वाले भुर्जी समाज के कारीगर एवं इस उद्योग में रूचि रखने वाले अन्य लाभार्थियों के आवेदन पत्र दिनाॅंक-20.07.2023 तक जिला ग्रामोद्योग अधिकारी प्रयागराज में आवश्यक अभिलेखों निवास जाति प्रमाण-पत्र, शैक्षिक योग्यता कम से कम कक्षा 8 बीं पास, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो, ग्राम प्रधान द्वारा कार्य करने का प्रमाण-पत्र एवं जिनकी आयु 18 सें 50 वर्ष के मध्य हो वे लाभार्थी समस्त कागजात सहित अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है।Prayagraj News :भुर्जी समाज के कारीगर निःशुल्क पाॅंपकार्न मेंकिग मशीन/टूलकिट्स प्राप्त करने हेतु 20 जुलाई तक करें आवेदन

कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों के सापेक्ष पात्र लाभार्थियों का चयन बोर्ड द्वारा गठित कमेटी के माध्यम से साक्षात्कार द्वारा किया जायेगा। चयन के उपरान्त मशीनों की आपूर्ति होने पर पापकार्न मेंकिग मशीनों का निःशुल्क वितरण कराया जायेगा। विशेष जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में मो0 नम्बर- 9580503176, 8840814211 व 7985798699 पर सम्पर्क किया जा सकता है। आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय में किसी कार्य दिवस में प्राप्त किया जा सकता हैं।Prayagraj News :भुर्जी समाज के कारीगर निःशुल्क पाॅंपकार्न मेंकिग मशीन/टूलकिट्स प्राप्त करने हेतु 20 जुलाई तक करें आवेदन

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स