Prayagraj News : विकास खंड करछना में कृतिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन

रिपोर्ट विजय कुमार
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा संचालित एडिप योजनान्तर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, कानपुर के सहयोग से विकास खण्ड करछना, प्रयागराज में दिनांक 26.02.2024 को अपरान्ह 12:30 बजे कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण का शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में मुख्य अतिथि डा0 रीता बहुगुणा जोशी, माननीय सांसद इलाहाबाद के साथ डा0 के0पी0 श्रीवास्तव, मा0 सदस्य, विधान परिषद उत्तर प्रदेश, मा0 प्रमुख क्षेत्र पंचायत करछना, खण्ड विकास अधिकारी करछना, प्रयागराज एवं भारतीय जनता पाटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थिति अतिथियों द्वारा अपने कर-कमलों से 40-ट्राईसाइकिल, 154-मोटराइज्ड ट्राईसाकिल, 22-फोल्डिंग व्हील चेयर, 195 वैशाखी, 41-वाकिंग स्टिक, 05 रोलेटर, 08-ब्रेल किट, 06-सुगम्य केन, 09-वाॅकर, 17-कान की मशीन एवं 28 कृत्रिम अंग का वितरण कर कुल 243 दिव्यांगजनों को लार्भािन्वत किया गया। कार्यक्रम में पिछडा वर्ग कल्याण विभाग, उ0प्र0 द्वारा संचालित कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 05 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।