Prayagraj News :ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर सुभाष नगर मंफोर्डगंज में वार्षिक परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया

रिपोर्ट विजय कुमार
ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज सुभाष नगर ममफोर्डगंज प्रयागराज में दिनांक 30.03.2024 को कक्षा अरुण से नवम तक के भैया बहनों का सत्र 2023-24 का वार्षिक परीक्षाफल व पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अजमत सिद्दीकी निदेशक तनिष्क ज्वेलर्स, विशिष्ट अतिथि श्रीमान विजय उपाध्याय जी क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख, प्रांतीय संगठन मंत्री श्रीमान राम मनोहर जी क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख श्रीमान जगदीश सिंह जी ने भारत माता, ओम और मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन किया। मंचासीन अतिथियों द्वारा वार्षिक परीक्षा में कक्षा अरुण से नवम तक के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को पुरस्कृत किया गया। भैया- बहनों के संगीत, शत प्रतिशत उपस्थिति, आदर्श छात्र, गणवेश , सुलेख प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता, आदि में सर्वाधिक अंक पाने वाले को तथा पांच अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया।
पुरस्कार की अंतिम श्रृंखला में विद्यालय की दो आचार्या सुश्री मंदाकिनी यादव तथा श्रीमती निधि श्रीवास्तव जी को भी उनके द्वारा विद्यालय के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्य पुरस्कार प्रांतीय संगठन मंत्री श्रीमान राम मनोहर जी द्वारा दिया गया।
विद्यालय की परीक्षा प्रमुख सुगंधा सिंह जी द्वारा विद्यालय के भैया बहनों के परीक्षाफल का वृत्त निवेदन प्रस्तुत किया गया| इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती मीना श्रीवास्तव जी ने अपने उद्बोधन में सफल भैया बहनों को ढेरों बधाइयां दी तथा सभी भैया बहनों को परिश्रम करके निरंतर आगे बढ़ने के लिए कहा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि दिनांक 2 अप्रैल 2024 को विद्यालय में प्रवेश परीक्षा होगी तथा दिनांक 4 अप्रैल 2024 को हवन पूजन के साथ सत्र 2024-25 का सत्रारंभ किया जाएगा| काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे समारोह को सफल बनाने में समस्त आचार्य जी व दीदीजी का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन आचार्या शक्ति सक्सेना जी ने किया।