Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :जनपद प्रयागराज में 01 आर0ओ0बी0 के निर्माण हेतु 41 करोड़ 88 लाख 09 हजार रुपए स्वीकृत

रिपोर्ट विजय कुमार

उ0प्र0 के लोक निर्माण मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने जनपद प्रयागराज में 01 आर0ओ0बी0 के निर्माण हेतु 41 करोड़ 88 लाख 09 हजार रुपए स्वीकृति प्रदान कर दी है।

Prayagraj News :जनपद प्रयागराज में 01 आर0ओ0बी0 के निर्माण हेतु 41 करोड़ 88 लाख 09 हजार रुपए स्वीकृत
नाबार्ड वित्त पोषित आर0आई0डी0एफ0 योजनान्तर्गत सेतुओं के नये कार्यों हेतु जनपद प्रयागराज में उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद-मुगलसराय रेलवे सेक्शन के कि0मी0-815/19-21 में छिवकी-करछना रेलवे स्टेशन के मध्य रेल सम्पार संख्या-34ए पर 02 लेन समानान्तर रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण कार्य हेतु रू0 41 करोड़ 88 लाख 09 हजार की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। चालू वित्तीय वर्ष में इस परियोजना हेतु रू0 10 करोड़ 47 लाख 02 हजार की धनराशि भी उ0प्र0 शासन द्वारा अवमुक्त कर दी गयी है।

Prayagraj News :जनपद प्रयागराज में 01 आर0ओ0बी0 के निर्माण हेतु 41 करोड़ 88 लाख 09 हजार रुपए स्वीकृत
जनपद प्रयागराज में उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद-मुगलसराय रेलवे सेक्शन के कि0मी0-815/19-21 में छिवकी-करछना रेलवे स्टेशन के मध्य रेल सम्पार संख्या-34ए पर 02 लेन समानान्तर रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से सफर आसान हो सकेगा। आर0ओ0बी0 का निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स