संवाददाता -रजत गुप्ता
प्रयागराज/ झलवा: मनोहरहरपुरम् झलवा में श्रीमद् भागवत कथा को लेकर कलश भक्तों ने कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। श्रीमद्भागवत पूजन बैंड बाजों के साथ प्रारंभ हुई। कलश यात्रा में भजनों की गूंज से माहौल भक्तिमय हो गया।
सुबह भक्तों ने गंगा जी से गंगाजल भरकर कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा में सिर पर कलश रखे महिलाओं के भजनों से माहौल भक्तिमय हो गया। इसके बाद वृंदावन से आये कथावाचक श्री सुदामा दास जी महाराज ने कथा का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कलियुग में भागवत कथा के सुनने मात्र से मानव का कल्याण हो जाता है। भावगत मानव योनि को भक्ति, वैराग, ज्ञान, तपस्या का रास्ता दिखाती है। उन्होंने बताया कि भागवत श्रवण का मौका अच्छे कर्माें से मिलता है। कथा के सुनने से पापों से मुक्ति मिलती है। कार्यक्रम में संयोजक श्री राम भवन शुक्ला, श्रीमती सुमित्रा शुक्ला, श्री श्याम सुंदर शुक्ला, श्री बद्री प्रसाद शुक्ला, श्री त्रिभुवन नाथ शुक्ला, उमाशंकर शुक्ला, हरिशंकर शुक्ला, कुलदीप कुमार शुक्ला, गोपाल शुक्ला, शिवमूरत गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।