Breaking Newsउतरप्रदेश

Prayagraj News: राष्ट्रीय खेल दिवस पर सम्प्रेक्षण गृह किशोर में विशेष खेल-कूद कार्यक्रम आयोजित

प्रयागराज में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, किशोर खिलाड़ियों ने दिखाया अनुशासन और टीम भावना

रिपोर्ट – विजय कुमार

प्रयागराज। राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त 2025) के अवसर पर राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर, प्रयागराज में विशेष खेल-कूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन माननीय न्यायमूर्ति श्री अजय भनोट, उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देश पर एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) प्रयागराज श्री संजीव कुमार के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दिनेश कुमार गौतम ने की।

प्रयागराज में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, किशोर खिलाड़ियों ने दिखाया अनुशासन और टीम भावना

इस अवसर पर पहली बार सम्प्रेक्षण गृह के किशोरों को अन्य संस्थान के विद्यार्थियों के साथ खेलने का अवसर मिला। आयोजन में अग्रसेन इंटर कॉलेज के क्रीड़ा प्रशिक्षक श्री अमित कुमार सिंह द्वारा प्रशिक्षित छात्र तथा सम्प्रेक्षण गृह की क्रीड़ा प्रशिक्षक कु. अंकिता सिंह द्वारा प्रशिक्षित किशोरों के बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई। रोमांचक मुकाबले में अग्रसेन इंटर कॉलेज की टीम विजेता रही, लेकिन सम्प्रेक्षण गृह की टीम ने भी शानदार खेल दिखाया और मात्र दो अंकों (25-23) से हार का सामना किया।

प्रयागराज में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, किशोर खिलाड़ियों ने दिखाया अनुशासन और टीम भावना

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दिनेश कुमार गौतम ने कहा कि –
खेल केवल जीत-हार का नाम नहीं बल्कि अनुशासन, एकता और आत्मविश्वास का प्रतीक है। आज दोनों संस्थानों के खिलाड़ियों ने जिस स्तर का खेल और टीम भावना दिखाई है, वह सराहनीय है।”

विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य श्री आद्य प्रसाद मिश्रा ने भी आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। मुख्य अतिथि और गणमान्य व्यक्तियों द्वारा विजेताओं एवं प्रतिभागियों को मेडल और ट्रॉफी प्रदान की गई।

सचिव श्री दिनेश कुमार गौतम एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सर्वजीत सिंह ने आगे भी इस प्रकार के आयोजन जारी रखने की घोषणा की, जिस पर पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

इस अवसर पर श्री प्रीतम चन्द्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स