Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News:विश्व धरोहर दिवस पर ‘हमारी विरासत’ विषयक छायाचित्र एवं अभिलेख प्रदर्शनी का आयोजन

रिपोर्ट विजय कुमार

प्रयागराज, अप्रैल 2025 — विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर आज क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई, प्रयागराज एवं क्षेत्रीय अभिलेखागार इकाई के संयुक्त तत्वावधान में ‘हमारी विरासत’ विषय पर आधारित छायाचित्र एवं अभिलेख प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज के पूर्व कला संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर हेरम्ब चतुर्वेदी द्वारा किया गया।

प्रदर्शनी में मल्हार (चंदौली), बनरसिहा कला (महराजगंज), चुनार किला (मिर्जापुर), शैलोत्कीर्ण प्रतिमाएं (देवगढ़, ललितपुर), सीतापुर की कल्पा देवी इष्टिका मंदिर, आस्तिक बाबा इष्टिका मंदिर, छतर मंजिल पैलेस, फरहत बख्श कोठी (लखनऊ) तथा बटेश्वर मंदिर (आगरा) जैसे महत्त्वपूर्ण पुरातात्विक स्थलों से प्राप्त धरोहरों को प्रदर्शित किया गया। इसके साथ ही, अभिलेख प्रदर्शनी में प्रयागराज के नगरीय विकास से संबंधित महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों का प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र रहा।
मुख्य अतिथि प्रो. चतुर्वेदी ने प्रदर्शनी के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी न केवल हमारी प्राचीन संस्कृति और सभ्यता से परिचित कराती हैं, बल्कि युवा पीढ़ी एवं शोधार्थियों के लिए भी अमूल्य जानकारी का स्रोत हैं।
स्वागत एवं अभिनंदन क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र यादव द्वारा किया गया, जबकि कार्यक्रम का संयोजन प्राविधिक सहायक श्री राकेश कुमार वर्मा ने किया।

Prayag News: On World Heritage Day, photo and document exhibition on 'Our Heritage' was organized
इस अवसर पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग की डॉ. गार्गी चटर्जी एवं डॉ. सुचित्रा मजूमदार सहित श्री श्याम सुंदर पटेल, श्री नवल कृष्ण, श्री बृजमोहन, श्री अंगद पटेल, संस्कृति विभाग से श्री हरिश्चंद्र दुबे, डॉ. शाकिर तालाब, श्री शैलेंद्र यादव, शुभम, सुजाता केसरी, निर्भय प्रजापति, राजू यादव, हरीश एवं श्वारिका सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि इसी क्रम में दिनांक 19 अप्रैल 2025 को विश्व धरोहर विषयक एक क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें विद्यार्थियों की सहभागिता अपेक्षित है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स