Prayaagraj News उद्योग विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु समाधान दिवस का आयोजन 28 अगस्त को

रिपोर्ट विजय कुमार
अपर मुख्य सचिव महोदय, सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा गुरूवार को वीडियो कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से दिए गए निर्देश के क्रम में दिनांक 28.08.2023 को कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, 5 नया कटरा, प्रयागराज/परिक्षेत्रीय उद्योग कार्यालय, 67, लाउदर रोड, प्रयागराज में उद्योग विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु समाधान दिवस का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है।
उन्होंने सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों को सूचित किया है कि दिनांक 28.08.2023 को समय प्रातः 10.00 बजे कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, 5 नया कटरा, प्रयागराज/परिक्षेत्रीय उद्योग कार्यालय, 67, लाउदर रोड, प्रयागराज में उपस्थित हो कर अपनी समस्याओं से अवगत कराएं।