Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayaagraj News :सवा लाख का इनामी बदमाश गुफरान एनकाउंटर में ढेर

ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज

प्रयागराज जनपद से सटे कौशांबी में सवा लाख का इनामी बदमाश गुफरान एनकाउंटर में ढेर। कौशांबी जनपद के समदा इलाके में मंगलवार की सुबह पांच बजे उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ टीम से हुई मुठभेड़। इस मुठभेड़ में एसटीएफ टीम ने दुर्दांत अपराधी  गुफरान को मारा गिराया गया ।

मुठभेड़ स्थल से 9MM की एक कारबाईन, 32 बोर की एक पिस्टल, अपाचे बाइक बरामद। हत्या, लूट, हत्या के प्रयास जैसे 7 मामलों में वांछित था गुफरान। एडीजी प्रयागराज की ओर से गुफरान पर एक लाख का का इनाम था।

सुल्तानपुर पुलिस की ओर से 25 हजार का इनाम था गुफरान पर। प्रतापगढ़, सुल्तानपुर जिलों में गुफरान पर 13 से अधिक गंभीर मामले दर्ज थे। प्रतापगढ़ जनपद के अप्रैल माह में ज्वेलरी व्यापारी के लूट के साथ उसकी हत्या भी कर दी गई थी ।Prayaagraj News :सवा लाख का इनामी बदमाश गुलफान एनकाउंटर में ढेर

बताया जाता है इस घटना में गोली चलाने वाला गुर फान ही था।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स