Pratapgirh news: महिला अस्पताल में बदल गए नवजात, परिजनों ने किया हंगामा

रिपोर्ट आशुतोष तिवारी
प्रतापगढ़ जनपद के जिला महिला अस्पताल में सोमवार को दो गर्भवती महिलाओं का आपरेशन से प्रसव कराया गया। इसके कुछ ही देर बाद दोनों परिवारों के बीच नवजात शिशुओं के बदले जाने को लेकर हंगामा शुरू हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दाई से पहचान करा कर एक-दूसरे को उनके नवजात शिशु सौंप दिए गए। हालांकि मंगलवार को डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी, ताकि किसी भी तरह का संशय न रह जाए।
जिला महिला अस्पताल में मोहनगंज की पूजा श्रीवास्तव और रेखा तिवारी अंतू भर्ती की गई थीं। दोनों गर्भवती महिलाओं का सोमवार शाम आपरेशन से प्रसव कराया गया। पहले पूजा और बाद में रेखा तिवारी का आपरेशन हुआ।
डा. वर्तिका ने आपरेशन किए और एक बेटा व एक बेटी पैदा हुईं। दाई ने बेटे को रेखा तिवारी के परिवार वालों को सौंप दिया। इसी के कुछ देर बाद दाई ने बेटी को पूजा को सौंपा। पूजा के परिवार वालों ने हंगामा शुरू कर दिया। रेखा के परिवार वाले भी बेटे पर अपना दावा करने लगे। बेटे को लेकर दोनोें पक्ष के आमने-सामने हो गए। सीओ ने समझा-बुझाकर दोनों पक्षों को शांत करा दिया। बेटा पूजा और बेटी को रेखा को सौंप दिया गया। हालांकि दूसरा पक्ष सहमत नहीं था। ऐसे में सीओ ने दोनों पक्षों को यह भी समझाया कि मंगलवार को डीएनए टेस्ट होगा उसके बाद पूरी तरह से स्थिति स्पष्ट हो जाएगा तब जाकर दोनों पक्षों में सहमत बन पाई।




