Pratapgirh News :कर्म पर ही निर्भर मान अपमान

रिपोर्ट आशुतोष तिवारी प्रतापगढ़
संसार में मनुष्य अपने कर्मानुसार ही मान अपमान एवं सुख दुःख का भागीदार होता है। उक्त बातें बाबाबेलखर नाथ धाम ब्लाक क्षेत्र के मैनहा गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में कथा वाचक पं गरिमा तिवारी ने कही।
सात दिवसीय भागवत कथा के अंतिम दिन की कथा मे कृष्ण और सुदामा की कथा बड़े ही मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया ।उन्होंने कहा कि जीवन में चाहे जितना बड़ा संकट आए मनुष्य को धर्म के मार्ग से विचलित नहीं होना चाहिए। धर्म के मार्ग पर चलकर ही ईश्वर की कृपा प्राप्त की जा सकती है।कथा में कृष्ण सुदामा की तरह मित्रता निभाने जोर दिया । मनोहरी कथा सुनकर भक्तगण भाव विभोर हो उठे ।और अंत में आरती के बाद कथा को विराम दिया गया।
उक्त अवसर पर राकेश पांडे ,श्री प्रकाश पांडे ,राजेंद्र तिवारी, सत्य नारायण पांडे बृजेश सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।