Pratapgarh News : गायत्री गंगा परिवार के द्वारा पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित

संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम : प्रतापगढ़ देश मे फैले कोविड 19 वैश्विक महामारी जैसे इस संकट की घड़ी में समस्त स्वास्थ्य एवं सुरक्षा बल दिन रात कड़ी से कड़ी मेहनत कर देशवासियों की सुरक्षा के लिए तैयार है।ऐसे में जनपद के गायत्री गंगा परिवार देश मे फैली इस वैश्विक महामारी में गरीबों से लेकर समस्त पीड़ितों के मदद के साथ साथ सुरक्षा बलों को भी सम्मानित कर रहा है।
जहाँ देश मे फैली ऐसी महामारी में जहां समस्त देशवासियों की सुरक्षा के लिए दिन रात तैयार बैठे पुलिस बल को सम्मानित करना अत्यंत ही उचित समझा। बता दें देश के इस संकट की घड़ी में गायत्री गंगा परिवार लगातार देशवासियों की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में भी अनुदान के साथ साथ जनपद प्रतापगढ़ की जनता के लिए लगातार खाद्यान्न सामाग्री बांट रही है। वहीं पिछले कुछ दिनों से जनपद के समस्त पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने की मुहिम चलाकर सम्मानित कर रहा है।
गुरुवार की दोपहर गायत्री गंगा परिवार के निदेशक प्रज्ञा सिंह ने कहा कि कोविड 19 जैसे वैश्विक महामारी में हम और हमारा गायत्री परिवार तन, मन व धन से समस्त जनपद वासियों की मदद करेंगे और किसी को भी भूखे नही रहने देंगे। मैं और मेरा गायत्री गंगा परिवार जिस तरह गरीबों को खाद्यान्न सामाग्री वितरण कर रहा है उसी प्रकार जनपद में तैनात समस्त पुलिसकर्मियों को भी गमछा , मिठाई व बिसलेरी देकर सम्मानित किया जाएगा।
गुरुवार के दोपहर को गायत्री गंगा परिवार के सदस्य अवनीश मिश्रा पत्रकार, सुशील शर्मा ने अयोध्या प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे तैनात विश्वनाथगंज में शनिदेव चौकी प्रभारी एस के मिश्रा , हेड कॉन्स्टेबल अनिल कुमार शुक्ला, अरविंद सिंह, कॉन्स्टेबल कन्हैया लाल के साथ समस्त हमराह को , देल्हुपुर में सब इंस्पेक्टर रामनिवास, कॉन्स्टेबल मनोज कुमार के साथ तैनात पुलिस कर्मी तथा प्रयागराज प्रतापगढ़ बॉर्डर पर तैनात एस आई हरिशंकर तिवारी , कॉन्स्टेबल देश दीपक कुमार,राजेश पाल, अरविंद तिवारी तथा रामफल की इनारी चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडेय , कॉन्स्टेबल मनोज कुमार के साथ तैनात समस्त पुलिसकर्मियों को गमछा , मिठायी व बिसलेरी देकर सम्मानित किया गया। अवनीश मिश्रा ने उक्त मौके पर यह कहते हुए धन्यवाद बोला कि आप सब इस संकट की घड़ी में देशवाशियों की सुरक्षा के लिये अत्यंत ही परोपकार कर रहे है।