Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़

Pratapgarh News : बिजली के करेंट लगने से हुई युवक की मौत ,दलित परिवार पर दुखों का पहाड़

 

गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़ :   मान्धाता खमपुर नारायनगंज में सुभाष पासी के घर संबेदना जताने पहुंचे गायत्री गंगा कंस्ट्रक्शन परिवार राजगढ़ के सहयोगी सुशील शर्मा वरिष्ठ पत्रकार अवनीश कुमार

मिश्रा सूर्य नारायण शुक्ला उर्फ पंडा साथ में मौके पर मिले पत्रकार इश्तियाक । मृतक की पत्नी विधवा विमला सरोज उम्र 22 तथा पुत्र कार्तिक सरोज 2 वर्ष रितिक सरोज 11माह एवं विधवा विमला के पेट में पल रहा बच्चा ये चिंता का विषय। अभी तक पीड़ित के परिवार पर क्षेत्र का कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचा है। ना ही कोई समाजसेवी और न ही इतनी

बड़ी घटना होने के बाद गांव का लेखपाल भी पहुंचा है। मृतक दो भाई थे छोटा भाई के सहारे अब परिवार की नैया कैसे होगी पार केवल 4 बिसवा जमीन है । पूरे परिवार में बिधवा बिमला ने यह भी बताया कि अभी मेरे पति की अस्थियां घर के बाहर रखी गई हैं ।

इसे गंगा जी में बिसरजित करवाना चाह रहे हैं। जैसा की गायत्री गंगा परिवार दलितो के साथ दुख की घड़ी में है , तैयार जन प्रतिनिधी से पहले पहुचा गायत्री गंगा गुरुप जिसको कोई नहीं सहारा उसके साथ तैयार गायत्री गंगा कास्टक्शन के पाटनर प्रग्या कुमार सिंह हैं I

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स