गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़ । चारु नर्सिंग होम में महिला की मौत पर हंगामा ।परिजनों का आरोप डॉक्टर की लापरवाही से गई बहू वर्षा मिश्रा की जान और परिजनों ने काटा हंगामा । पूरे स्वामी दास गांव की रहने वाली थी महिला , पति का रो रो कर हाल बेहाल हो हो रहा है । सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद उक्त प्रकरण के समय उपस्थित रहे। आठवीं पास कंपाउंडर द्वारा मरीजों को इंजेक्शन लगाने का आरोप है। नर्सिंग होम संचालक डॉक्टर अतुल श्रीवास्तव भाजपा का है नेता बताया जाता है ।

इसके पूर्व भी डॉक्टर अतुल श्रीवास्तव के खिलाफ आरोप लग चुके हैं । सी ओ सिटी अभय कुमार पांडेय संग कोतवाली पुलिस मौके पर मौजूद रहे । मामला कोतवाली नगर के चारु नर्सिंग होम का।