प्रतापगढ़ न्यूज : वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर विक्रमपुर मोड़ के पास दर्दनाक दुर्घटना

रिपोर्ट गुलाब चंद गौतम प्रतापगढ
थाना लीलापुर: ऑटो को रौंद पलटा टैंकर, 12 की मौत रायबरेली से वाराणसी की ओर जा रहा एलपीजी टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर सवारियों से भरे ऑटो को रौंदते हुए सड़क पर पलट गया। इससे ऑटो में सवार 12 लोगों की मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। डीएम प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव और एएसपी रोहित मिश्र सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे।
जेठवारा थानाक्षेत्र के भैरोपुर का रहने वाला सतीश गौतम (26) ऑटो में पंद्रह सवारियां भरकर सोमवार को दिन में करीब तीन बजे मोहनगंज की ओर जा रहा था। मोहनगंज बाजार से पहले लीलापुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर मोड़ के पास वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर लालगंज की ओर से आ रहा एलपीजी टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में चला गया। जिला मुख्यालय से जा रहा सतीश का ऑटो उसकी चपेट में आ गया। ऑटो को रौंदते हुए टैंकर हाईवे के किनारे पलट गया। तेज आवाज सुन आसपास के लोगों के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची।
सभी को ऑटो से निकालकर प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया। वहां चिकित्सकों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। अन्य को प्रयागराज के स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया। इस दौरान आठ अन्य ने रास्ते में दम तोड़ दिया। ऐसे में एंबुलेंस चालक उनके शव लेकर रास्ते से प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज लौट आए। एक घायल की सांस प्रयागराज पहुंचने पर थम गई हादसे में इन्होंने गंवाई जान 1- सतीश गौतम (26), ऑटो चालक निवासी भैरोपुर नारायणपुर जेठवारा 2- राधेश्याम (55), आटो चालक का पिता 3- अंजू गौतम (50), ऑटो चालक की मां 4- नीरज पांडेय (20),धनसारी जेठवारा 5- गौरी मिश्रा (9) पुत्री पितृदेव निवासी बंधुआ कला सुल्तानपुर (नीरज पांडेय की भांजी) 6- शीतला प्रसाद (51) निवासी धनसारी जेठवारा 7- हरिकेश श्रीवास्तव (55) निवासी धनसारी जेठवारा 8- मो. रईस (45) निवासी रेंडी जेठवारा 9- गुलशन बानो (40), मो. रईस की पत्नी 10- शहनाज जहां (33) निवासी द्वारिकागंज सुल्तानपुर (जेएनएम प्रशिक्षु मेडिकल कॉलेज) 11- आयशा असद (27), शहनाज जहां की बहन। 12- रमेश सरोज (28) निवासी रेड़ी जेठवारा। मशक्कत मुसीबत ये लोग हुए घायल 1- विमला देवी पत्नी रामराज सरोज निवासी नगर कोतवाली क्षेत्र 2- इकबाल बहादुर सिंह निवासी विक्रमपुर, लीलापुर
3- सतीश कुमार तिवारी निवासी नेवादा, मऊआइमा, प्रयागराज
4- अनुभव मिश्रा।