Pratapgarh News : पारंपरिक ढंग से मनाया गया गुड़िया का त्यौहार

पारंपरिक ढंग से मनाया गया गुड़िया का त्यौहार
आशुतोष तिवारी । बाबाबेलखर नाथ धाम ब्लाक क्षेत्र में भी शनिवार को नागपंचमी पर्व हर्षोल्लास और पारंपरिक तरीके से मनाया गया बच्चों द्वारा पुरानी परंपरा को निभाते हुए जहां गुड़ियों का पुतला बनाकर तालाब में प्रवाहित किया गया वहीं युवकों द्वारा सागापट्टी गांव स्थित बाग में ऊंची कूद, कबड्डी,और बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ऊंची कूद में सूरज तिवारी प्रथम और सूरज सरोज द्वितीय स्थान प्राप्त किया,बालीबाल प्रतियोगिता में सांगा पट्टी गांव के तिवरान बस्ती ने मिसरान बस्ती को हराया है 4/3से हराया कबड्डी में प्रथम मिश्रान और दूसरे तिवरान रहे ।
आयोजक दिनेश तिवारी, विनोद तिवारी ,भरत तिवारी ,ने खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले युवकों को पांच पांच सौ का नकद पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया।
प्रतिभाग करने वाले बच्चों में अभिषेक तिवारी, प्रमोद तिवारी, सूरज तिवारी, सूरज सरोज, मनोज यादव ,कल्लू यादव, सत्यम हर्ष , राजेंद्र यादव, सुनील दर्जनों बच्चे रहे ।