Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़

प्रतापगढ़  न्यूज : प्रतापगढ़ में आज बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की पूर्ण तिथि बसपाइयों ने दी सच्ची श्रद्धांजलि

रिपोर्ट गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ बसपा राजू गौतम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहब ने अपने समाज के लोगो को आज़ादी दिलाने के लिए अपने बेटे की जिंदगी नहीं देखी समाज के बेटों को आजादी दिलाने के लिए अपने बेटे की कुर्बानी दी है और हम और हमारी पार्टी व हमारा समाज बाबा साहब कभी नहीं भूल पायेगा बाबा साहब के करवा को रुकने नहीं दूगा प्रतापगढ़ सगरा के शहनाई मैरेज हाल सगरा प में 06-12-2021 को बहुजन समाज पार्टी के द्वारा 66 पूर्ण तिथि मुख्य अतिथि के रूप में मा राजू गौतम मुख्य सेक्टर प्रभारी प्रयागराज मण्डल और इस औसर पर बसपाइयों ने सपथ लिये की की 5 इबर मा बहन कु मायावती जी को मुख्यमंत्री बनाना है ।

 

यहाँ मौजूद रहे मुख्य सेक्टर प्रभारी सुशील कुमार गौतम, अश्विनी राणा, सुभाष पासी, पूर्व विधायक फ़तेहपुर से आए मुरलीधर जी, पूर्व विधायक संजय तिवारी, रानीगंज विधानसभा प्रभारी अजय यादव जी, राम समाज गौतम जी, सादिक अली जी, राम अवध बौद्ध जी, आर डी गौतम जी, जिला पंचायत सदस्य पवन सरोज जी, पप्पू भाई, नन्हे लाल जी , देवराज, जितेंद्र यादव जी, ओम प्रकाश मौर्या जी, राम लखन यादव जी, नीरज पासी जी, अमित गौतम जी,संचालन कमलेश विश्वकर्मा जी, मुख्य सेक्टर प्रभारी ने बीजेपी पर साधा निशाना कहा

 

प्रतापगढ़  न्यूज : प्रतापगढ़ में आज बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की पूर्ण तिथि बसपाइयों ने दी सच्ची श्रद्धांजलिकि हमारी मुखिया के डर से बीजेपी के ने अपना 3 कृषि काला कानून वापस लिए अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लालचंद गौतम जी ने किया

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स