प्रतापगढ न्यूज : विधायक आरके वर्मा की जातिवाद राजनीति की मानसिकता उजागर

रिपोर्ट गुलाब चंद गौतम प्रतापगढ
रानीगंज विधानसभा से सपा प्रत्याशी आरके वर्मा खुलेआम दे रहे जातिगत राजनीति को हवा विशेष वर्ग के मतदाताओं को टारगेट कर बैकवर्ड मतदाताओं में जातिवाद का जहर घोल रहे है सपा प्रत्याशी विधायक व रानीगंज विधानसभा से सपा प्रत्याशी का जातिगत बोल के वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल विश्वनाथगंज विधानसभा से सवर्ण मतदाताओं बाहुल्य क्षेत्र दो बार उनको हराया चुनाव 25 हजार के अंतराल से पिछले चुनाव में हराया रानीगंज विधानसभा में सामंतवाद और मनुवाद नही टूट रहा था एक विशेष जाति के बिना यहां चुनाव नही जीता जा सकता तो राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा यहाँ उस जाति को टिकट नही दिया जा रहा,अब हम देखते है यहां से कौन जीत रहा है।
अब यहां सामंतवाद ,मनुवाद रहेगा या अम्बेडकरवाद और समाजवाद रहेगा ये आपको तय करना है,सपा प्रत्याशी के बोल से सवर्ण वोटरों में फैला आक्रोश विकास और क्षेत्र की समस्या दरकिनार कर अब जातीय धुर्वीकरण के फिराक में प्रत्याशी l