Pratapgarh News : जनपद प्रतापगढ़ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए घरों में मनाई गई ज्योतिबा राव फुले की जयंती

गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़ : ब्लाक लक्ष्मणपुर महिलाओं में शिक्षा की अलख जगाने वाले तथा जाति, वर्ण, भेदभाव, ऊंच नीच के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले महान समाज सुधारक ज्योतिबाराव फुले जी की जयंती लीलापुर में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। शिक्षा और अधिकारों से वंचित बहुसंख्यक समाज के लिए किए उनके मूल्यवान कार्यों पर चर्चा हुई ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय युवा कुशवाहा महासभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष आलोक कुशवाहा ने कहा कि महान ज्योतिबाराव फुले ने अपनी पत्नी सावित्री बाई फुले को पढ़ा-लिखा कर शिक्षिका बनाया। जिनको देश की प्रथम शिक्षिका होने का गौरव प्राप्त हुआ। इस समय वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के लिए लाकडाउन का शत् प्रतिशत पालन करने के लिए निवेदन किया । प्रदेश अध्यक्ष ने माक्स का वितरण किया।
इस अवसर पर आलोक कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय युवा कुशवाहा महासभा उत्तर प्रदेश, विवेक कुशवाहा , धर्मेन्द्र प्रकाश सरोज, विजय कुमार,प्रदीप मौर्य, कुंवर दक्ष सिंह कुशवाहा,आदि उपस्थित रहे। गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़