प्रतापगढ़ न्यूज : प्रतापगढ़ के उघोगपति अलीम खान से मिलने पहुंचे रानीगंज विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा

रिपोर्ट गुलाब चंद्र गौतम प्रतापगढ़
मान्धाता विकास खण्ड क्षेत्र खरवाई प्रतापगढ़ में जन्मे समाजसेवी व उद्योगपति अलीम खान से मुलाकात करने पहुंचे रानीगंज भाजपा विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने संबंध निभाने पहुंचे। विधायक धीरज ओझा ।
मुंबई महाराष्ट्र के उद्योगपति अलीम खान से हुई शिष्टाचार मुलाकात क्षेत्र के विकास पर हुई की चर्चा। अयोध्या प्रयागराज हाईवे से भिखना पुर जाने वाली लिंक रोड एक किलोमीटर लंबी सड़क का होगा डामलीरीकरण
अयोध्या प्रयागराज हाईवे से पाल बस्ती तक बनेगी सड़क एक किलोमीटर व खरवाई गांव में बदरुद्दीन के घर तक बनेगी सी सी सड़क जिसकी लंबाई लगभग ढाई सौ मीटर है
शिष्टाचार मुलाकात के समय पूर्व प्रधान लोकेश सिंह भारतीय जनता पार्टी देल्हूपुर मंडल के मीडिया प्रभारी नीरज मिश्रा कमलेश बीडीसी भिखना पुर धर्मेंद्र गिरी, विनोद पाठक, वदूद अहमद,जम जम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मो मुजीब भिखना पुर के आए हुए अतिथियों ने स्वागत सम्मान किया l