Pratapgarh News : लालगंज प्रतापगढ़ पौधरोपण के साथ वृक्षों की सुरक्षा जरूरी- प्रकृति प्रेमी अजय क्रांतिकारी
गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़ । लालगंज पर्यावरण सेना द्वारा कोतवाली लालगंज में पौधरोपण कर लोगों को किया गया जागरूक वन्यजीव संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य आज लालगंज में कोतवाली परिसर में पर्यावरण सेना द्वारा महोगनी, गोल्ड मोहर और अमरूद के पौधों का रोपण किया गया।
पौधरोपण के दौरान मुख्य रूप से उपस्थित पर्यावरण संरक्षण और जल शक्ति अभियान के ब्रांड एंबेसडर एवं पर्यावरण सेना प्रमुख ग्रीनमैन अजय क्रांतिकारी ने कहा पौधरोपण के साथ ही वृक्षों की सुरक्षा जरूरी है।
पर्यावरण और वन्यजीवों की सुरक्षा और संवर्धन हेतु वनीकरण को बढ़ावा देना समय की मांग है। बिना पेड़ो को बचाये धरती पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती कोतवाल लालगंज राकेश भारती जी ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा का दायित्व हम सभी का है। जिसके लिए सभी को पौधरोपण कर उसकी सुरक्षा करनी चाहिए इस मौके पर रजनीश ओझा, धनञ्जय तिवारी,अनूप पांडेय एडवोकेट,क्षेत्रीय वन अधिकारी कमलेश तिवारी सहित पुलिस विभाग के लोग मौजूद रहे।