प्रतापगढ़ न्यूज : प्रतापगढ़ पारिवारिक लोगो ने जमीनी रंजिश में पूर्व प्रमुख को बदनाम करने की साजिश

रिपोर्ट गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़
*थाना बाघराय* बाघराय थाना क्षेत्र के ग्राम पचमहुआ करैनी में विकासखंड बिहार के पूर्व प्रमुख अनुभव यादव का है, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो की जांच पड़ताल पर आज उन्होंने पत्रकारों को बताया कि भूमि धरी जमीन पर गेहूं की बुवाई करवा रहे थे, तभी हमारे चाचा मनीष कुमार यादव पहुंचे और जुताई कर रहे ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया जब इस मामले को लेकर हमारे भाई ने कहा नाप करवा लीजिए यदि यह जमीन आपके हिस्से में आएगी तो इसे तत्काल छोड़ दूंगा उसके बाद कुछ और लोग आ गए और गाली गुप्ता देखकर प्रमुख के भाई रबी को उकसाने के लिए तरह-तरह के व्यंग शुरू कर दिए जबकि वीडियो में साफ तौर से देखा जा रहा है ।
प्रमुख अनुभव यादव स्वयं यह बात कह रहे हैं कि आप नाप करवा लीजिए हम आपसे कानून से लड़ेंगे फिर भी प्रमुख परिवार को माननीय राजा भैया के नाम से जोड़कर एक साजिश के तहत वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करा दिया गया जबकि प्रमुख जी का कहना है कि जिस भूमि को वह अपनी बता रहे हैं उसकी नाप करा ले यदि वह आपके हिस्से में निकलती है तो उसे हम तत्काल छोड़ देंगे इस मामले से माननीय राजा भैया का कोई लेना देना नहीं है जबकि वीडियो देखने से साफ-साफ लग रहा है ।
यह उकसावे की कार्यवाही है वहीं मौजूद तमाम ग्रामीणों ने भी जो मौके पर मौजूद श्रीनाथ पाल ने बताया कि कुछ दिन पूर्व हमारे दरवाजे से ट्रैक्टर ले जाने के मामले में भी मनीष कुमार यादव ने हमें प्रमुख अनुभव यादव के भाई का नाम जोड़कर कहा कि उनके कहने पर आपके घर के सामने से टैक्टर ले जा रहा हु। इन सब बातों को देखते हुए किसी साजिश के तहत वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करा दिया गया जिससे प्रमुख परिवार की बदनामी हो सके। इस बारे में प्रमुख परिवार का कहना है कि मामले की जांच करवा कर इस प्रकार का कुचक्र रचने वाली लोगों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया जाएगा।