
संवाददाता रविशंकर । लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पूरे गोसाई के पुरवा (अमावा) में बीती रात 10:00 बजे राजेंद्र कुमार सुपुत्र देवता दिन उम्र 45 वर्ष, राजकुमारी वाइफ ऑफ राजेंद्र कुमार मौर्या उम्र 42 वर्ष बिजली की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हुई ।वही काफी समय से लाइट के साथ-साथ टीवी फ्रिज के शोक विक्रेता भी थे। पता चलता है कि रात करीब 10:00 बजे पत्नी किसी काम को लेकर टीन सेट के नीचे गई जिसके ऊपर से टीन सेट में लाइट का करंट दौड़ रहा था जिसकी वजह से पहले पत्नी चपेट में आने से गिर गए और उसके बाद वह स्वयं राजेंद्र कुमार भी उसके चपेट में आने से दम तोड़ दिए वहीं बेटा शुभम के सिर से मां व पिता का साया अब नहीं रहा ऐसे में बेटा अब किस की छाया में रहेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा।