Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़

प्रतापगढ़ न्यूज नामांकन के तीसरे दिन 03 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया

रिपोर्ट गुलाब चंद्र गौतम प्रतापगढ़

प्रतापगढ़। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट में बनाये गये नामांकन स्थल पर आज तीसरे दिन 03 प्रत्याशियों द्वारा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

Pratapgarh News Nomination papers were filed by 03 candidates on the third day of nomination

 

जिसका विवरण निम्नवत् है-
1-शिवपाल सिंह पटेल सुत स्व0 राम लाल सिंह-समाजवादी पार्टी-02 सेट
2-प्रथमेश मिश्रा सुत शिव प्रकाश मिश्रा-बहुजन समाज पार्टी-01 सेट
3-रामकुमार यादव सुत सत्यनारायण-सोशलिस्ट यूनिटी सेन्टर आफ इण्डिया (कम्युनिस्ट)-01 सेट नामांकन के तीसरे दिन 06 लोगों ने 12 सेट में नामांकन पत्र प्राप्त किये तीसरे दिन 06 लोगों ने 12 सेट में नामांकन पत्र प्राप्त किये गये जिनका विवरण निम्नवत् है-
1-अजय शर्मा सुत राम लखन शर्मा-भारतीय सर्वजन विकास पार्टी-04 सेट 2-सजीवन पटेल सुत गयादीन-निर्दलीय-02 सेट
3-मो0 युसुफ खाँ सुत अहमद अली-निर्दलीय-02 सेट 4-मो0 नफीस सुत मो0 अनीस-निर्दलीय-02 सेट
5-सुनील चन्द्र पाल सुत वीरेन्द्र कुमार-राष्ट्र उदय पार्टी-01 सेट
6-सत्य प्रकाश दुबे सुत शम्भू नारायण दूबे-निर्दलीय-01 सेट
दाखिल किया गया है lPratapgarh News Nomination papers were filed by 03 candidates on the third day of nomination

 

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स