Etawah News : सुबह बाजार में अब तक भीड़ कम नही हो रही
मनोज राजौरिया : इटावा प्रशासन द्वारा बाजार में लगने वाली मंडी को बंद कराए जाने के बावजूद भीड़ कम होती नजर नहीं आ रही। ऐसे में पुलिस भी लोगों की मनमानी से परेशान है। शनिवार को पुलिस ने बाजार में लगने वाले फल, सब्जी आदि के ठेलों को दूर-दूर लगवाया। साथ ही लोगों से भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर खरीदारी करने की अपील की गयी। इसके बावजूद बड़ी संख्या में बेवजह सड़क पर घूमने वाले लोगों को चेतावनी देकर वापस घर भेज दिया।
शनिवार को भी बाजार का माहौल कुछ बदला बदला नजर आया। जिलाधिकारी के निर्देश पर बाजार में लगने वाली मंडी को बंद करा दिया गया था। ऐसे में बाजार में फल व सब्जी के लिए लगने वाले ठेले को पुलिस ने निश्चित दूरी पर लगवाया। इस दौरान दुकानदारों के साथ खरीदारी करने वाले लोगों को भी हिदायत दी गई कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। निश्चित दूरी बनाकर रखें साथ ही बेवजह बाजार में घूम रहे लोग पुलिस के लिए सिरदर्द बन रहे है।
वही दूसरी ओर सरकार द्वारा सरकारी उचित दर दुकानों पर खाद्यान्न का वितरण बुधवार से शुरू किया गया है। अंत्योदय योजना के लाभार्थियों को निशुल्क खाद्यान्न वितरित किया जा रहा। इस दौरान जिले की राशन दुकानों पर अफरा-तफरी का माहौल देखा जा रहा। सुबह से ही लोग राशन लेने के लिए दुकानों पर पहुंच रहे है। ऐसे में इन दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन डीलर के साथ ही पर्यवेक्षण के लिए लगाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए भी बड़ी चुनौती बन रहा है।