Pratapgarh News : प्रेम प्रसंग में किशोरी को उतारा मौत के घाट, पिता और भाई ने बेटी और बहन के रिश्ते को किया तार-तार

आशुतोष तिवारी : आधी रात को प्रेमी से मिलने किशोरी घर से लापता हो गई काफी खोजबीन के बाद भी ना मिलने पर परिजन दंग रह गए सुबह भोर में किशोरी के आने पर परिजन कड़ाई से पूछताछ किए और प्रेम प्रसंग की बात सुनकर जमकर मारा पीटा हालत बिगड़ने पर उसे सीएचसी बेलखरनाथ ले भागे जहां पर हालत गंभीर देख किशोरी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां पर डॉक्टरों ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कंधई थाना क्षेत्र के चौपई गांव निवासी ऊषा देवी 16 वर्ष पुत्री सूर्यमणि मौर्य अपने ननिहाल में कक्षा 9 में पढ़ती थी 1 सप्ताह पूर्व वह पिता के साथ अपने घर चौपई आई थी सोमवार कि बीती रात प्रत्येक दिन की भांति परिवार के लोग खा पीकर सो गए थे इसी बीच आधी रात को आशा देवी अचानक चारपाई पर से गायब हो गई परिजन चारपाई पर छात्रा को न देख कर खोजबीन करने लगे काफी देर तक खोजबीन किए लेकिन वह नहीं मिली और लोग खोजबीन कर रहे थे कि भोर 4:00 बजे आशा अचानक घर आ पहुंची परिजन पूछताछ करने लगे और कड़ाई से पूछताछ करने पर प्रेम प्रसंग का का मामला बता दिया जिसे सुनकर परिजन दंग रह गए । और क्रोध में आकर भाई और पिता ने ऊषा की लाठी डंडा बेल्ट से जमकर पिटाई कर दिए जिससे वह मरणासन्न हो गई।
मारपीट से हालत गंभीर होने पर परिजनों से आनन-फानन में सीएससी बेलखरनाथ धाम ले भागे जहां पर किशोरी की हालत गंभीर देख कर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया परिजन उसे जिला अस्पताल ले भागे जहां पर डॉक्टरों ने जांचोपरांत किशोरी को मृत घोषित कर दिया । इस दौरान ग्राम प्रधान चौपई ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर पूछताछ और जांच पड़ताल की ।मौत की सूचना मिलते ही सी ओ पट्टी रमेश चंद्र एस ओ पट्टी नरेंद्र सिंह एस ओ कन्हैया विपिन कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस ने घटना में सम्मिलित मृतिका के भाई और दो अन्य लोगों को हत्या में प्रयुक्त लाठी डंडा के साथ गिरफ्तार कर थाने ले गई घटना से घरवा ननिहाल में कोहराम मचा हुआ है पुलिस मामले की जांच कर रही है।