प्रतापगढ़ न्यूज : प्रतापगढ़ मे आज प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने दिलाई शपथ

रिपोर्ट गुलाब चंद्र गौतम प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ मीरा भवन निकट लीला पैलेस मे प्रतापगढ़ प्रेस क्लब शपथ ग्रहण समारोह किया गया। जिसमे जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई शपथ ग्रहण समारोह मे सांसद संगम लाल गुप्ता, रानीगंज विधायक अभय कुमार ओझा उर्फ धीरज ओझा, भाजपा जिला अध्यक्ष हरि ओम मिश्रा आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे।
प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह समेत महामंत्री अनूप उपाध्याय, कोषाध्यक्ष विनोद सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा, उपाध्यक्ष अम्बुज मिश्रा, संगठन मंत्री दीपेंद्र सिंह, प्रकाशन मंत्री अतुल यादव ने पद एवं गोपनीए की शपथ ली जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने मंच से जब अपना वक्तव्य शुरु किया तो मौजूद हर सख्श उनके वक्तव्य को सुनकर मंत्रमुग्ध हो गया। जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने प्रतापगढ़ के गौरव और उसके उसके प्रगतिशील होने की बात कही। प्रतापगढ़ सतुयग से लेकर कलयुग तक प्रतापगढ़ का व्याख्यान रहा है। आप भारत के किसी भी प्रदेश मे चले जाइये, प्रतापगढ़ जिले को हर कोई जानता है।
प्रतापगढ़ प्रेस क्लब भवन निर्माण के लिए उन्होंने सांसद और विधायकों से कहा कि आप लोग प्रतापगढ़ प्रेस क्लब भवन निर्माण मे लग जाइये। तीन महीने मे भवन बनकर तैयार हो सकता है। उन्होंने मंच से प्रतापगढ़ प्रेस क्लब भवन निर्माण के लिये दस लाख रूपये देने की घोषणा की। सांसद और रानीगंज विधायक को 3 माह के भीतर बनवाने की जिम्मेदारी भी दी। वहीं प्रतापगढ़ प्रेस क्लब भवन निर्माण के लिए अभय कुमार ओझा उर्फ धीरज ओझा और सांसद संगम लाल गुप्ता ने भी पांच लाख रूपये देने की घोषणा की। सांसद संगम लाल गुप्ता ने यह भी कहा कि वह भवन निर्माण के लिये जमीन भी उपलब्ध करायेंगे। इस दौरान सीओ सिटी अभय कुमार पांडेय, एस डी एम मोहनलाल गुप्ता, शिव प्रकाश मिश्र सेनानी, दिनेश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, डॉ मनीष सिंह, लक्ष्मणपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश सिंह समेत अन्य लोग अतिथि के रूप में मौजूद रहे। प्रतापगढ़ प्रेस क्लब संरक्षक मण्डल दिनेश सिंह , हरीश सैनी, राजीव पांडेय, सह चुनाव अधिकारी जान मोहम्मद, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, अभय कुमार दास,विशाल रावत, गौरव उपाध्याय, मनीष ओझा, विवेक पांडेय, सौरभ शर्मा,सुधाकर सिंह, विक्रम सिंह, प्रवीण सिंह, जे पी मिश्रा, शिव कुमार शास्त्री, पुनीत,आदि सहित सभी पत्रकार साथी मौजूद रहे।