Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़

थाना मान्धाता रेंज के सभी थानों में आजादी का अमृत महोत्सव

 रिपोर्ट गुलाब चंद गौतम प्रतापगढ

थाना मान्धाता रेंज के सभी थानों में आजादी का अमृत महोत्सव कुछ अलग अंदाज में मनाया जाएगा साफ सफाई पर बेहतर कार्य हो रहा है । राकेश सिंह जनपद प्रतापगढ़ के कोतवाली मांनधाता में आईजी प्रयागराज राकेश कुमार सिंह अचानक कोतवाली मांनधाता में पहुंचे उन्होंने थाना परिसर में स्वयं फावड़ा चला कर साफ सफाई करके मातहतो को संदेश दिया यह अभियान 11तारीख से 17 अगस्त तक समस्त स्थानों में आजादी का अमृत महोत्सव इस तरह से मनाया जाएगा।

थाना मान्धाता रेंज के सभी थानों में आजादी का अमृत महोत्सव

इसमें हमारे समस्त मातहत साफ सफाई करके मनाया जाएगा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत यह कार्य क्रम शासन की मंशा के अनुरूप मनाया जा रहा हैं।

आईंजी के द्वारा मांनधाता प्रांगण में अभिलेखों का निरीक्षण किया गया मिस बैरिग आवासीय परिसर आदि का गहनता से निरीक्षण किए इस कार्यक्रम में स्वच्छता मिशन के अंतर्गत साफ सफाई पर आई जी का विशेष प्रोग्राम रहा ।

आईजी के साथ इस कार्यक्रम में प्रभारी कोतवाल वीरेंद्र यादव सुधीर पांडेय यस आई अनुज यादव विवेक यादव ब्रह्मदेव महिला कांस्टेबल मनीषा सरिता बाजपेई कोतवाली मांनधाता के मुंशी रविशंकर अनिल पाल मनीष पाल आदि

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स