प्रतापगढ़ न्यूज़ :खेत के चारों तरफ पशुओं से बचाव हेतु लगे बाड़ में बिजली का करंट लगाने से किसान की मौत

आशुतोष तिवारी प्रतापगढ़ न्यूज़ :बेसहारा पशुओं से फसलों को बचाने के लिए खेत के चारों तरफ लगाई गई बाड़ के तार में अवैध रूप से दौड़ाए गए करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामला पट्टी कोतवाली क्षेत्र के शर्मा गांव निवासी गिरजा शंकर 36 पुत्र राम यश का शव सुबह घर से कुछ दूर राम प्रसाद यादव के मटर के खेत के चारों तरफ लगी बाड़ के तार से लिपटा पड़ा था। परिजनों का आरोप है कि जिस जगह शव पाया गया उसके मालिक ने अपने खेत के चारों तरफ तार की बाड़ लगाकर करंट दौड़ा दिया था। गिरजा शंकर इस बात से अनजान था और करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया ।
मृतक के एक बेटा एक बेटी है ।सूचना पर पट्टी थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह व पृथ्वीगंज चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। कुछ देर बाद सीओ प्रभात कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन किया जा रहा है। और मृतक के परिजनों द्वारा खेत मालिक के खिलाफ तहरीर दी गई है।