
संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम : जिलाधिकारी प्रतापगढ़ को मुख्यमंत्री कोबिड फण्ड में क्षेत्र पंचायत निधि के राज्य योजना के मद से वैश्विक महामारी कोरोना से राहत एवं पुनर्वास हेतु रुपये पांच लाख का चेक विश्वनाथगंज के लोकप्रिय विधायक डॉ आर के वर्मा ने दिया।
उक्त अवसर पर प्रमुख प्रतिनिध फिज्जू भाई, दिनेश सिंह, तूफान सिंह एवं खंड विकास अधिकारी लच्छमनपुर उपस्थिति रहीं।. रिपोर्ट गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़