Pratapgarh News : सूखा शीशम का पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट दर्जनभर लोग घायल

सूखा शीशम का पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट दर्जनभर लोग घायल
आशुतोष तिवारी प्रतापगढ़़ । शीशम का सूखा पेड़ काटने को लेकर के दो पक्षों में सोमवार की सुबह 8:00 बजे जमकर लाठी-डंडे कुल्हाड़ी चले सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों पक्षों के घायलों को सीएससी पट्टी ले जाया गया जहां पर दोनों पक्ष के घायलों की हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल प्रतापगढ़ रेफर कर दिया गया घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के महो खरी गांव निवासी महेंद्र पाठक सोमवार कि सुबह घर से 100 मीटर दूर सूखे शीशम का गिरा पेड़ काट रहे थे वहीं दूसरे पक्ष के राजेश्वर पाठक पेड़ काटने से मना करने लगे धीरे-धीरे बात बढ़ती गई और दोनों पक्ष के लोग इकट्ठा हो गए और दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडा कुल्हाड़ी चले जिससे दोनों पक्षों से दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पहले पक्ष से महेंद्र पाठक 40 राजन 22 धीरज 24 अरविंद 40 अनुज 27 और दूसरे पक्ष के राजेश्वर पाठक 50 प्रीतम 23 राकेश्वर पाठक 35 वर्ष आरती 30 सुरभि 15 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को एंबुलेंस से सीएससी पट्टी भेजा गया। जहां से बिगड़ती हालत को देखकर राकेश्वर पाठक ,आरती पाठक , रामेश्वर, प्रीतम पाठक को जिला अस्पताल प्रतापगढ़ रेफर कर दिया गया जहां पर तीनों की हालत गंभीर बताई जाती है