Pratapgarh News : विकास खंड संडवा चंडिका बिजली विभाग जनता की समस्याओं पर नही लेता संज्ञान

संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम : ग्राम सभा संडवा चण्डिका के गांव बभनी में महीनों से कहीं बिजली लाइन गिरी आज तक नही बनाई गयी,कहीं ढीले तारों से निकलती चिंगारी पर ग्रामीणों को जानमाल के खतरे का बना है भय,कहीं लाइन में न्यूटल का तार ही नही लगा तो कहीं खम्भे,तार तो लगे हैं किंतु आजतक ट्रांसफार्मर ही नही लगाया गया है।
लाइन शो पीस बनी मुँह चिढ़ा रही है तो कहीं इस भीषद गर्मी में आये दिन अघोषित बिजली कटौती व अचानक हाइ-लो बोल्टेज से बत्ती-पंखा गुल या खराब हो जा रहे हैं।लाइन बनाने के नाम पर लाइन मैन लेते हैं घूस।बता दें कि अभी हाल में ही जर्जर लाइन व खम्बे के अचानक गिरने से उसकी चपेट में इसी गांव के कृष्ण कुमार मिश्र की गाय को गम्भीर चोट आई और मर गयी।इन समस्याओं को सरकार द्वारा जारी टोलफ्री नम्बर व सम्बन्धित जे.ई.संडवा चण्डिका,उपखण्ड कार्यालय संडवा चण्डिका/अंतु को कई बार जरिये दूरभाष,लिखित शिकायत की गई,किंतु आजतक कोई कार्यवाही न होने से ग्रामीणों में आसन्न खतरे व भारी आक्रोश व्याप्त है
और इसके खिलाफ शिव प्रकाश मिश्र सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने सम्बन्धित विभाग पर आरोप लगाते हुए शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया,और जरिए सामूहिक शिकायत जिलाधिकारी प्रतापगढ़,मुख्यमंत्री उ.प्र. से जाँच कराकर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किये जाने और समस्या का तत्काल निदान किये जाने की प्रार्थना की गई है।ग्रामीणों ने कहा है यदि समस्या का यथाशीघ्र निदान/कार्यवाही न हुई तो विधिसम्यक अग्रिम कार्यवाही/आंदोलन को बाध्य होंगे।