Pratapgarh News : दबंगों ने तोड़ी चाय -पान की दुकान

आशुतोष त्रिपाठी । पट्टी कोतवाली क्षेत्र के भदेवरा गांव निवासी मानिक चंद्र पाल और हरी रामपाल उड़ैयाडीह बाजार में चाय पान और साइकिल की दुकान खोल रखी है बताते हैं उड़ैया डीह बाजार निवासी दूसरे समुदाय का एक व्यक्ति उसकी दुकान के सामने अंडे का ठेला लगाने लगा जिसे मना करने पर वह विवाद पर उतारू हो गया मामले के संबंध में मानिकचंद पालने पुलिस से शिकायत की सूचना पर पहुंची डायल हंड्रेड पुलिस ने तत्काल दुकान के सामने से ठेला हटाने का निर्देश दिया ।
लेकिन दबंग पुलिस के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए जबरन दुकान के सामने ठेला लगाता रहा ।और दुकानदार को धमकी देता रहा मानिकचंद व हरी राम का आरोप है कि उक्त दबंग ठेलेवाला आधा दर्जन अज्ञात लोगों के साथ रविवार की रात मानिक चंद पाल और हरी रामपाल की दुकान की ताकत और बेंच और चाय पान की भट्टी को तोड़ डाला सुबह टूटा तखत बेंच और भट्टी देखकर दंग रह गया घटना से दोनों पक्षों में तनाव बरकरार है ।
घटना के संबंध में पीड़ित ने पट्टी कोतवाली में तहरीर दी है अगर पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं लेता है तो कभी भी दो समुदायों के बीच बवाल हो सकता है घटना के संबंध में कोतवाल पट्टी नरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत मिली है मामले की दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।