Pratapgarh News: संदिग्ध परिस्थितियों में प्रतियोगी छात्र की प्रयागराज में मौत

रिपोर्ट आशुतोष तिवारी
कंधई थाना क्षेत्र के पूरे चिरंजीव गांव निवासी शत्रुघन सिंह पुणे में एक होटल में नौकरी करते हैं रजत उनका इकलौता बेटा था वह प्रयागराज के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के छोटा बघाड़ा में किराए का कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था। बताते है कि सोमवार रात रजत खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया और मंगलवार सुबह बाहर नहीं निकला तो साथी छात्रों ने फोन किया तो नहीं उठाया अनहोनी की आशंका पर कुछ छात्र कमरे पर पहुंचे तो भीतर से बंद था मकान मालिक ने पुलिस को खबर दी कुछ ही देर में कर्नलगंज पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर भीतर दाखिल हुई अंदर रजत दुपट्टे के फंदे से लटक कर जमीन पर पड़ा था अस्पताल ले जाने पर इलाज के उपरांत डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शाम करीब 4:00 बजे रजत के चाचा मुकेश और परिवार के दूसरे सदस्य कमरे पर पहुंचे और पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं पर कर्नलगंज पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है और जांच पड़ताल की जा रही है सुसाइड नोट नहीं मिला है प्रार्थना पत्र पर मामले की छानबीन की जा रही है । और युवक की लाश घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया।