संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महूआ-पटना मे विधानसभा घेराव एवं विधानसभा के अंदर राजद विधायक एवं विधायिका पर लाठीचार्ज के विरोध मे महुआ विधानसभा अतर्गत महुआ नगर पंचायत के गांधी चौक पर राष्टीय जनता दल के द्बारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया।कार्यक्रम का नेतृत्व राजद के वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार भार्गव एवं रामाशंकर यादव कर रहे थे।इस दौरान राष्टीय जनता दल के आक्रोशित कार्यकर्ताओं के द्बारा महुआ नगर क्षेत्र का भ्रमण करते हूए विरोध प्रदर्शन किया।गांधी चौक पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हूए राजद कार्यकर्ताओं ने कल23मार्च को पटना मे शातिपूर्ण विधानसभा घेराव कार्यक्रम मे पुलिस द्बारा लाठी चार्ज का विरोध करते हूए बिहार सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है।पुतला दहन कार्यक्रम मे महुआ विधानसभा क्षेत्र का राजद कार्यकर्ता विधानसभा प्रभारी मोहम्मद सरफराज एजाज,जिला महासचिव संजय यादव,महुआ एवं संजय कुमार यादव चेहराकलां, युवा अध्यक्ष रणविजय यादव महुआ, अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शाहिल,छात्र प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार, चेहराकलां अध्यक्ष सुबोध कुमार यादव,अनुमंडल उपाध्यक्ष संजय पासवान, जिला महासचिव अरविंद सिह, जिला कोषाध्यक्ष अमरजीत जयसवाल, पवन यादव,नटवर यादव,उपेंद्र कुमार, मोहम्मद हसनैन,अऩत सिह के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
