Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

प्रतापगढ़ न्यूज  : बसपा सुप्रीमो मायावती विपक्षियों पर साधा निशाना

रिपोर्ट गुलाब चंद्र गौतम प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ विश्नाथगंज विधानसभा शनिदेव विश्वनाथगंज रेलवे स्टेशन विश्वनाथगंज के बगल चार लोक सभा प्रतापगढ़ कौशांबी फूलपुर प्रयागराज बसपा की रैली और 1 लाख से अधिक आम जनता की विशाल रैली सभी टूटे रिकार्ड बसपा लोकसभा प्रत्याशी प्रथमेश मिश्रा का चुनाव 39 प्रतापगढ में आज पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बसपा हांथी के चुनाव निशान पर वोट अवश्य हिंदू भाइयो के साथ मुस्लिम भाई वोट दे

बसपा को प्रतापगढ के मुसलमानों को भी होशियार करने का जिम्मा मुस्लिम समाजसेवी के ऊपर आगया सवर्णो का झुकाव बसपा प्रथमेश मिश्रा की तरफ हो रहा हैं उससे ज्यादा मुस्लिम बसपा में वापसी कर रहा है ताज्जुब मैं यह कतई नहीं कह रहा, कि आप सिर्फ बसपा को ही वोट करिये लेकिन आप वोट किसी को भी करें भारत के मुसलमानों की पहचान अमन पसंद व देश के लिए मर मिटने वालों में रही है वैसे भी इस्लाम सकारात्मक सोच और आगे बढ़ते रहने का संदेश देने वाला मज़हब है lफ़िर, हम इससे अलग व अछूते कैसे रह सकते हैं। मुल्क के हालात के मद्देनजर, हम विकासवादी सोच और देशभक्ति के नाम पर फ़ैली भावना के उफान में पीछे रहने के बारे में कैसे सोच सकते हैं। हम आज सुरक्षित भाव में ज़िंदगी बिताते हुए तरक्की की राह पर हैं lअपने भविष्य को बेहतर बनाने की कवायद में जुटे हैं, फिर खतरों के खिलाड़ी बनने का जोखिम बार- बार क्यों उठाते हैं। वोट किसे देना है, यह तय करना आपका अधिकार है। इसका फैसला आपको खुद ही करना भी होगा। मुझे या किसी दूसरे को उसमे दखल देने का कोई हक़ भी नहीं। बस मेरी एक अपील है कि दकियानूसी सोच छोड़िये सियासी शतरंज की बिसात पर मोहरे की तरह इस्तेमाल होने से बचिए। किसी को हराने के लिए नहीं, बल्कि जिताने के लिए वोट करिये। नेताओं और पार्टियों से सवाल – जवाब कीजिये। उनके दावों को हकीकत की कसौटी पर परखिये। खूब सोचिये – समझिये और फ़िर फैसला करिये। यह तय करिये कि कौन आपके व आपके मुल्क के लिए बेहतर है। जिस दिन आप मज़हब के नाम पर वोट डालना बंद करेंगे, उसी रोज़ देश में तमाम समस्याएं खुद ही ख़त्म हो जाएंगी। इसी में खुद आपकी, कौम -समाज व मुल्क की भलाई है। नेगेटिव वोटिंग और किसी को हराने वाले खेल में आपको न कुछ हासिल हुआ है और न ही भविष्य में होगा। हां, इतना ज़रूर होगा कि आने वाली नस्लें मुल्क के पिछड़ेपन के लिए आपको ही कसूरवार ठहराएंगी। इतिहास में हम हमेशा को से जाएंगे, लिहाज़ा वक्त है, अब भी चेत जाइये। दिल के बजाय दिमाग का इस्तेमाल कीजिये। इसी में आपकी भलाई है और मुल्क की भी, वर्ना दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के कमज़ोर का इल्जाम भी हमारे -आपके सर ही मढ़ा जाएगा।

Pratapgarh News: BSP supremo Mayawati targets opposition

आपकी नज़र में कोई बुरा हो सकता है, लेकिन हमें तो अच्छे को चुनना चाहिए। उम्मीद करता हूं कि आप इस बार नेगेटिव थिंकिंग को डस्टबिन में डालकर पॉजिटिव एप्रोच के साथ किसी को जिताने के लिए वोट करेंगे और अपने माथे पर लगे कलंक को मिटाने की भी कोशिश करेंगे। वैसे मेरा मकसद आपका दिल दुखाना या आपको आइना दिखाने का कतई नहीं, बस आपको हकीकत से रूबरू कराने का है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स