रिपोर्ट गुलाब चंद्र गौतम प्रतापगढ़
धान के खेत मे दो दलित युवकों का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मृतक एक युवक का नाम रविन्द्र तो दूसरा शिवभोले निवासी सपहाछाप गांव का है। सुबह शौच के लिए गए व्यक्ति ने युवकों की शव देखा तो ग्रामीणों व पुलिस को दी सूचनासूचना मौके पर एसपी समेत भारी पुलिस बल पहुँचकर मामले की कर रहे जांच पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सपहाछाप गांव का है पूरा मामला।
