प्रसपा ने 19 दिन के सीएम रहें चंद्र भानु गुप्ता जी जयंती मनाई

प्रसपा ने 19 दिन के सीएम रहें चंद्र भानु गुप्ता जी जयंती मनाई
मनोज कुमार राजौरिया इटावा । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के संस्थापक शिवपाल सिंह यादव व कार्यकर्ताओं ने मिलकर चंद्र भानु गुप्ता जी की जयंती मनाई। चंद्र भानु गुप्ता यूपी के ऐसे सीएम थे जिन्होंने कुल 19 दिन पद संभाला। इसके लिए उन्होंने चुनाव भी लड़ा था। उनका कहना था कि जो भी करो वो अलग हटकर करो तभी तुम दुनिया की नजर में रहोगे।
◆ 19 दिन के CM
चंद्र भानु जी का जन्म 14 जुलाई 1902 को अलीगढ़ के बिनौली में हुआ। उनके पिता हीरालाल बहुत पैसे वाले व्यक्ति नहीं थे, फिर भी उनका सम्मान बहुत था। वो गांव के लोगों के झगड़े निपटाया करते थे।
पहली बार चंद्र भानु 7 दिसंबर 1960 से 2 अक्टूबर 1963 तक सीएम रहे। 14 मार्च 1967 को उन्होंने दोबारा यह पद संभाला, लेकिन कार्यकाल महज 19 दिन ही चल सका। 3 अप्रैल 1967 को वे पद से हट गए। 26 फरवरी 1968 को वे तीसरी बार सीएम बने और 18 फरवरी 1970 तक पद संभाला।