मेरठ न्यूज: महाशिवरात्रि व अनलॉक को सफल बनाने के पुलिस प्रशासन मुस्तैद।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
सरकार के आदेशानुसार महाशिवरात्रि व अनलॉक को समपूर्ण सफल बनाने के लिए। मेरठ जिले में अपने-अपने क्षेत्रों में चैकिंग करते हुए, सभी प्रभारी निरीक्षक व अपनी सहयोगी पुलिस टीम के साथ प्रशासन द्वारा गस्त लगाने का मुख्य कारण है कि बहुत लोगों ने लाँकडाउन के नियमों की धज्जियाँ उड़ा रखीं है। इसीलिए चैकिंग के माध्यम से जनता को अपील की गई हैं कि कोविड -19 को लेकर आप लोग एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखे। और मास्क का प्रयोग अवश्य करें। ताकि इस कोविड – 19 की चैन को हमेशा के लिए तोड़ा जा सके। और इस भयंकर महामारी को हराया जा सके। इस महामारी से कोई भी व्यक्ति ग्रसित ना हो।
सरकार द्वारा लगाए गए कर्फ्यू के आदेशानुसार पूरे मेरठ में कर्फ्यू का असर दिखाई दिया। पुलिस द्वारा बिना वजह सड़को पर घूम रहे व बिना किसी वजह के गाड़ी लेकर चलने वाले लोगों को सख्ती दिखाते हुए हिदायत भी दी गई कि सरकार द्वारा लगाए गए कर्फ्यू का पालन किया जाए। और बिना काम के सड़को पर ना निकले। पुलिस टीम द्वारा यह भी कहा गया कि जो भी कोविड- 19 के नियमों का उलंघन करता पकड़ा गया। उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उसको किसी भी रूप में बक्शा नहीं जायेगा।