विश्व फोटोग्राफी दिवस पर जनवाद टाइम्स न्यूज़ चैनल ने फोटोग्राफर पत्रकारों को सम्मानित किया

ब्यूरो संवाददाता
सन 1839 में, मिस्टर निपस और मिस्टर लुइस डॉगेर के देग्युरोटाइप का फ्रांसीसी शिक्षाविदों और नौकरशाहों ने स्वागत किया। फोटो को कैप्चर करने की देग्युरोटाइप तकनीक को फ्रेंच एकेडमी ऑफ साइंसेज द्वारा अपनाया गया। इसी साल, 19 अगस्त को, फ्रांसीसी सरकार ने देग्युरोटाइप कैमरे के लिए पेटेंट खरीदा और इसे पूरी दुनिया के उपयोग के लिए मुफ्त कर दिया। इस तरह हर साल 19 अगस्त को दुनिया भर में विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जाने लगा।
इसी क्रम में आज प्रदेश के जाने माने न्यूज़ चैनल जनवाद टाइम्स के प्रधान संपादक डॉ महेंद्र कुमार निगम ने जनपद के फोटोग्राफर पत्रकारों को सोशल मिडिया के माध्यम से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया, जिनमे मुख्य रूप से इटावा जनपद के चार फोटोग्राफर पत्रकार गुलशन कुमार, विकास यादव, मनोज कुमार, प्रवीन कुमार सम्मानित हुए।
प्रधान संपादक डॉ महेंद्र कुमार निगम ने कहा की दो दशक में फोटोग्राफी का ट्रेंड पूरी तरह से बदल गया है। मोबाइल और डिजिटल कैमरों और लगातार बदलती तकनीक के साथ नए-नए फीचर्स ने फोटोग्राफी को जहां पहले से बेहतर किया है वहीं इसका सीधा असर फोटो स्टूडियो पर भी हुआ है। आजकल हर किसी के पास मोबाइल कैमरा है, जिससे सेल्फी खींचने के साथ ही हर एक चीज को कैमरे में कैद किया जा रहा है। भले आज किसी भी वक्त मोबाइल कैमरे से अपनी मनचाही तस्वीर कैमरे में कैद कर ली जाए पर हाथ में कैमरा होने का मतलब ये नहीं कि कैसी भी फोटो खींच लें। इसके लिए फोटोग्राफी की समझ होना जरूरी है।