Breaking Newsउतरप्रदेश

PAC का 30 जवानों से भरा ट्रक पलटा, 15 जवानों की हालत गंभीर

जनवाद संवाददाता
उत्तर प्रदेश के बागपत में गुरुवार को पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हो गया। यहां पीएसी जवानों को लेकर जा रहा ट्रक अचानक पलट गया। हादसे में 15 जवान गंभीर घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

PAC's truck full of 30 personnel overturned, 15 soldiers in critical condition

बताया जा रहा है कि हादसा ट्रक का स्टेयरिंग फेल होने से हुआ। मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी सरूरपुर सीएचसी में भर्ती कराया। पीएसी के जवान गाजियाबाद-47 बटालियन जा रहे थे। बागपत में इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर काठा गांव के पास हुआ हादसा।

हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। जिसके बाद वहां से गुजर रहे लोगो ने पीएसी के जवानों की सहायता की। जवानों का ट्रक में रखा सारा सामान भी बेकार हो गया। ट्रक में आगे लगे शीशे भी टूट गए। हाइवे पर हादसा होते ही आसपास का ट्रैफिक भी जाम हो गया। किसी तरह सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को वहां से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स