Breaking Newsबिहार: बेतिया
Bihar news सेवा के लिए सम्मान व सहयोग से अभिभूत हूँ, जीवनभर में जनता का कर्ज चुकाना मुश्किल: गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
नगर निगम के निवर्तमान सभापति गरिमा सिकारिया ने शुक्रवार को उमड़ी जनसैलाब एवं भारी गहमागहमी के बीच मेयर पद के चुनाव हेतु अपना नामांकन दाखिल किया।
नगर निगम की निवर्त्तमान सभापति ने कहा कि मेरे मेयर पद के नामांकन में ऐसा जन सैलाब उमड़ेगा इसकी कल्पना तक नहीं थी। जनता की तत्परतापूर्ण सेवा के लिए इतना जन समर्थन और सहयोग पाकर अभिभूत हूं।
श्रीमती सिकारिया ने यह भी कहा कि मिलों पैदल चलकर या अपनी व्यवस्था से मेरे नामांकन यात्रा में शामिल होकर सहयोग और आशीर्वाद देने वाले जनता जनार्दन का मैं आजीवन कर्जदार रहूंगी।