विनय कुमार । भाजपा सरकार के द्वारा उसकी कार्यशैली पर विपक्षी दल जैम के हल्ला बोल रहे है आज बीएसपी सुप्रीमो सुश्री मायावती ने कहा कि यूपी में जारी जंगलराज के दौरान एक और घटना कानपुर में अपहरणकर्ताओं द्वारा श्री संजीत यादव की हत्या करके शव को नदी में फेंक दिया गया जो अति-दुःखद व निन्दनीय। प्रदेश सरकार खासकर अपराध-नियंत्रण व कानून-व्यव्स्था के मामले में तुरन्त हरकत में आए,बीएसपी की यह माँग है।

वही सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर ग़ाज़ियाबाद में अपराधियों की गोलियों का शिकार हुए दिवंगत पत्रकार विक्रम जोशी के परिजनों से मिलने पहुँचे समाजवादी।प्रदान की 2 लाख ₹ की आर्थिक मदद।
उत्तर प्रदेश में विक्रम जोशी नाम के पत्रकार की गोली मारकर हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पूरे देश में डर का माहौल बनाकर रख गया है। बुधवार को सीएम ने एक ट्वीट किया।
इसमें उन्होंने लिखा कि विक्रम के परिजनों को मेरी संवेदनाएं हैं। वह एक निर्भीक पत्रकार थे। उन्हें गोली मार दी गई थी जिसकी वजह से आज उनका निधन हो गया। विक्रम की भतीजी के साथ दुष्कर्म हुआ था। उसी के खिलाफ उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराने की कोशिश की थी, जिसकी वजह से उन्हें गोली मार दी गई। पूरे देश में एक डर का माहौल बनाया गया है। मुखर आवाज को दबाया जा रहा है।