मनोज कुमार राजौरिया । जनवाद टाइम्स ने बीती 30 मई, तीन दिन हुई बरसात के कारण और मोहल्लों के जमा गंदे पानी की खबर के जरिये जिला प्रशासन का ध्यान केंद्रित किया था जिसके चलते प्रशासन ने जलभराव की समस्या और बरसात के दिनों में जलभराव से जूझते शहर को इस समस्या से समय रहते निजात दिलाने की कवायद शुरू की गई है। डीएम द्वारा बनाई गई प्रशासनिक टीम के सर्वे के बाद अब सीएण्डडीएस की टेक्निकल टीम सर्वे के काम में जुट गई है।

सीएनडीएस फर्रुखाबाद की दो टीमों ने बुधवार से शहर में सर्वे का काम फिर से शुरू कर दिया है। जल्द ही सभी नाले- नालियों का सर्वे पूरा होने के बाद इनकी फाइनल रिपोर्ट तैयार की जाएगी। जिसके आधार पर पालिका समेत अन्य विभागों को सुधार के निर्देश दिए जाएंगे।

वही प्रशासनिक अधिकारियों ने हाइवे से सटे इलाकों में होने वाले जल भराव के लिए सर्वे किया। तकनीकी टीम के साथ निर्णय लिया गया कि सुदिति ग्लोबल एकेडमी के पास से हाइवे किनारे बने नालें का पानी हरसोली के नाले में भेजा जाएगा। साथ ही हाईवे के उत्तरी किनारे का पानी दक्षिणी साइड लाने के लिए एनएचएआई को काम करना होगा। अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि तकनीकी सर्वे पूरा होने के बाद निर्धारित पॉइंट से जलभराव की समस्या को खत्म करने के लिए नाले नालियों की दशा और दिशा को बदला जाएगा। फाइनल रिपोर्ट आने के बाद यह सुधार कार्य शुरू करा दिया जाएगा। जिससे इस बरसात से पहले समस्याओं को खत्म किया जा सके।

जनवाद टाइम की खबर को प्रमुखता देते हुए डॉ. रामशंकर कठेरिया ने व्यवस्थाएं सुधारने के लिए अधिकारियों को चेतावनी दी थी। प्रशासन की इस पहल से निश्चित तौर पर शहर में होने वाले जलभराव से लोगों को होने वाली समस्या से निजात मिलेगी।
जनवाद टाइम्स की खबर को प्रमुखता देते हुए जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों का मैं मनोज कुमार राजौरिया ब्यूरो चीफ इटावा ह्रदय की असीम गहराईयों से आभार व्यक्त करता हूं।