अध्यात्मदेशनई दिल्लीस्वास्थ्य एवं विधि जगत

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर केवल्यधाम दिल्ली के योगाचार्य ने लोगों को सिखाये योगासन

 

सुशील चंद्र । आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के छठवे महापर्व पर दिल्ली कैवल्यधाम के योग गुरू विश्व नाथ सिंह तौमर ने क़स्बा बाह में सामाजिक संगठन एंग्री यूथ एन जी ओ के आव्हान पर कस्बे के लोगों को शरीर और मन को स्वस्थ रखने के तरीके बताए।योग गुरू बी.पी.सिंह ने बताया कि योग के द्वारा तन और मन को स्वस्थ रखा जा सकता है।

On International Yoga Day, Yogacharya of Kevaladham Delhi

आज कोरोना जैसी बीमारी कहर ढा रही है जिसे हम योग के द्वारा अपने शरीर की इम्युनिटी बढ़ाकर रोक सकते हैं।योग गुरु ने बताया कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में योग ही एकमात्र ऐसा साधन है जिसके द्वारा हम अपने शरीर को मोटापा, अनिद्रा, कमरदर्द, असमय बुढापा आदि से बचा सकते हैं।ज्ञात हो कि 21 जून को हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सम्पूर्ण विश्व में बड़े ही व्यापक पैमाने पर मनाया जाता रहा है लेकिन इस बार सम्पूर्ण विश्व कोरोना जैसी आपदा से जूझ रहा है और भारत भी इससे अछूता नहीं है ।

On International Yoga Day, Yogacharya of Kevaladham Delhi

इसलिए भारत सरकार ने इस बार योग को सोशल डिस्टेंस रखते हुए घरों पर ही करने के लिए अपील की थी।योग गुरु द्वारा उपस्थित रहे लोगों को अनुलोम -विलोम,प्राणायाम, चक्रासन, भुजंगासन,सेतुबंध आसन,अर्ध हलासन आदि आसन कराए।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स