Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news पंचायत चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मी हुए सम्मानित

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा आज समाहरणालय सभाकक्ष में पंचायत निर्वाचन, 2021 को उत्कृष्ट कार्य करते हुए सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Bihar news पंचायत चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मी हुए सम्मानित

इस अवसर पर जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि पंचायत निर्वाचन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में सभी अधिकारियों एवं कर्मियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इसी तरह आगे भी समन्वित प्रयास करते हुए ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक अपने-अपने कर्तव्यों में दायित्वों का निवर्हन करें। उन्होंने कहा कि पंचायत निर्वाचन 2021 के पूर्व भी जिला प्रशासन की पूरी टीम ने समन्वित प्रयास कर बिहार विधान सभा चुनाव एवं लोक सभा उप निर्वाचन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया है। उन्होंने कहा कि कर्तव्य पथ पर आने वाली समस्याओं को समन्वित प्रयास करके दूर करें और आगे बढ़ते रहें, जिला प्रशासन को आगे बढ़ाते रहें।

 

Bihar news पंचायत चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मी हुए सम्मानित

पंचायत चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर प्रशस्ति पत्र पाने वालों में नंदकिशोर साह, मो0 गजाली, मो0 अशरफ अफरोज, विनोद कुमार, अनिल राय, बालेश्वर प्रसाद, राजेश कुमार सिंह, बैद्यनाथ प्रसाद, सुधा रानी, सुजीत वर्णवाल, तौसिफ क्याम, अविनाश आदि के नाम शामिल है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स