संभल न्यूज़:आईपा संगठन के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन
आगरा के पत्रकार गौरव बंसल के समर्थन में आया आईपा संगठन

संभल से भूपेंद्र सिंह संवाददाता
अगर पत्रकार को जल्द रिहा नहीं किया तब आगरा कूंच करेगा संगठन
संभल। आगरा के पत्रकार गौरव बंसल पर आगरा पुलिस ने जिस प्रकार से मनगढ़ंत तरीके से मुकदमा लिख कर पत्रकार के साथ थर्डडिग्री इस्तेमाल करके जिस प्रकार से पुलिस ने अपना अमानवता का चेहरा उजागर किया है की उस बेचारे पत्रकार के पीटते पीटते हाथ भी तोड़ दिए जबकि इस मामले को लेकर किसी पत्रकार संगठन या फिर किसी राजनीतिक संगठन ने उस पत्रकार का साथ देने के लिए आवाज नहीं उठाई लेकिन इंडियन प्रेस एलाइवनेश एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अवधेश पाराशर के दिशा निर्देश के बाद संगठन के प्रदेश महामंत्री मेहराजुल हुसैन ने पत्रकार के खिलाफ फर्जी मुकदमा लिख कर मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करके जेल भेजे जाने की मांग उठाई है तथा प्रदेश महामंत्री ने कहा है कि पत्रकार पर लिखे मुकदमों को वापस लिया जाए और प्रशासन इस पूरे प्रकरण को 3 दिन में ही निपटाने का प्रयास करें अन्यथा संगठन के पदाधिकारी आगरा प्रशासन का घेराव करने के लिए संभल से आगरा जाएंगे प्रदेश महामंत्री ने आगे कहा कि आगरा प्रशासन घेराव के दौरान जो परेशानियां पैदा होंगी उनके लिए आगरा पुलिस अधीक्षक जिम्मेदार होंगे
संगठन के पदाधिकारियों ने देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के डीजीपी के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार संभल को सौंपा इस दौरान प्रदेश सचिव इंतजार अली, मंडल सचिव इरफान अली, भूपेंद्र सिंह, परवेज खान, सलीम खान, सैयद दानिश अली, मोहम्मद अब्बास, सलीम अंसारी, मलिक खान, सनी कुमार, अकरम हुसैन, मनोज शर्मा, कुमोद कुमार शर्मा, मुनेश पाल यादव, कपिल ठाकुर आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे।