
संवदादाता : फैजान खान
आगरा। राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के निर्देश पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ पूरे उत्तर प्रदेश की सभी तहसीलों पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आह्वान किया । जो पूर्व शहर उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी समाजवादी पार्टी कुँवर वाली शेर नेता ने बताया की में अपने निवास स्थान न्यू खवासपुरा कमाल खान जगनेर रोड अपने सैकड़ों साथियों के साथ सदर तहसील आगरा के लिए धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जा रहे थे तो वही कमाल खान दरगाह के पास उत्तर प्रदेश योगी सरकार की पुलिस ने करते हुए जबरदस्ती हम सब को रोक लिया और तहसील सदर धरना प्रदर्शन में नहीं जाने दिया क्योंकि योगी सरकार समाजवादियों से डरती है और पुलिस को अपना मोहरा बनाकर समाजवादियों को जगह-जगह रुकवाया गया जिससे कि तहसील पर ज्यादा भीड़ एकत्रित ना हो सके मगर समाजवादी लोग तमाम हजारों की संख्या में तहसील धरना स्थल पर पहुंचे और मुझे दरगाह के पास रोककर A C M 3 महोदय थाना प्रभारी शाहगंज महोदय चौकी सराय ख्वाजा का फोर्स के साथ महामहिम राज्यपाल महोदया के नाम ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में मांग की गई की जिस तरह से अभी हाल ही में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव तथा ब्लॉक प्रमुख की के चुनाव मैं धनबल पैसे के बल और अपनी गुंडई बल पर एवंबेईमानी से अपने अध्यक्षों को चुना इसी चुनाव में माता और बहनों का अपमान किया गया महंगाई चरम पर है पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं दाल आटा सरसों का तेल सभी चीजें हैं महंगी होती जा रही हैं जिससे जनता को परेशानी हो रही है मगर इस सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है आने वाले 2022 के चुनावों में इस भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जनता वोट के माध्यम से उनको जवाब देगी शिक्षा दे ना सके सही इलाज दे ना सके मरीजों को ऑक्सीजन दे ना सके अगर ऑक्सीजन के बगैर तमाम अपनों की जाने चली गई मगर सरकार पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं हैlआज इन्हीं मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश के सभी तहसीलों में झूठी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया। साथ में रहे अखिल पठान, तैयब खान, चांद शाह अल्वी, बच्चू सिंह, सौदान सिंह, साबिर खान ,सन्नू उस्मानी, कुर्बान उस्मानी, अरुण जाटव, मुशीर एडवोकेट, अनवर खान इकबाल खान जी जी फिरोज उस्मानी जी वसीम कुरेशी गौरव जाटव जी काले भाई सैकड़ों महिलाएं आदि लोग साथ रहे कुंवर वाली शेर नेताजी पूर्व शहर उपाध्यक्ष लोहिया वाणी समाजवादी पार्टी आगरा ।